Mahindra thar new launch;आ गई है न्यू महिंद्रा थार धासू फीचर के साथ और पानी के दाम पे मिल रही है ये न्यू महिंद्रा थार

आखिर क्यू मिल रही हे इतनी सस्ती MAHINDRA THAR 

अगर हम जाने थार के बारे में तो पहले एक नजर हम महिंद्रा के सभी गाड़ीयो में डालते है की केसी केसी गाड़िया बनाती है ये महिंद्रा कंपनी.

हमेसा की तरह ये महिंद्रा कंपनी धासु फीचर और तगड़ी से तगड़ी ऑफरोडिंग कर सके ऐसी गाड़ियां बनाती है ये कंपनी जैसे की स्क्रोपियो,एक्सयूवी ३०० , एक्सयूवी ५०० , एक्सयूवी ७०० , थार , एक्सयूवी ४०० , ५ दरवाजे वाली थार , बोलेरो , टीयुवी , न्यू बोलेरो , मराजो इतनी सारी गाड़िया में से सभी गाड़िया ऑफरोडिंग में तगड़े से तगड़े रिजल्ट लाकर दिए है ये सभी गाड़िया ने.

उसमे से अभी के दौर में जाके हम देखे तो न्यू थार की बोलबाला है और वो न्यू थार आ गई भर भर के फीचर के साथन्यू थार है वो ४ वेरिएंट में लांच हुई है
पेट्रोल , डीजल और सीएनजी
और एक उसमे न्यू थार में और एक फीचर ऐड किया है की अब वो ऑटोमैटिक में भी आ गई है न्यू थार

Mahindra thar new launch
Mahindra thar new launch

उसका बेस वेरिएंट न्यू थार का सबसे सस्ता पानी के दाम में तगड़े से तगड़े फीचर के साथ सिर्फ और सिर्फ १०.२० लाख से सुरु होती है बेस वेरिएंट और हाई वेरिएंट १५.७० लाख में ही आ जाती है.

पानी के दाम ऐसे बोल रहे है की अभी के दौर में जाके देखे तो थार को बहुत ही अच्छी सक्सेस मिल रही है.

 

उसका इंजन १४९७ और २१८४ में एवलेबल है.
न्यू थार का बीएचपी ११५.९३ से १५०.०० तक है.
न्यू थार की सिटिंग कैपेसिटी ४ व्यक्ति की है.
माइलेज पर हम नजर डाले तो १५.०० की आसानीसे मिल सकती है.

पहले से अच्छे मिल रहे है फीचर और उसका अंदर का इंटीरियर के मामले में भी अच्छी खासी क्वालिटी दिख रही है न्यू थार में.

टेक्नोलॉजी: ब्रेक बेस्ड डिफरेंशियल लॉकिंग सिस्टम,ऑटो लॉकिन्ग रियर मैकेनिकल डिफरेंशियल,लो रेंज के साथ शिफ्ट ऑन द फ्लाय 4×4,ऑफ रोड गेज के साथ 7 इंच टचस्क्रीन,एंड्रॉयड ऑटो,एपल कारप्ले और नेविगेशन

Leave a Comment