देश मे सबसे ज्यादा बिकता एलेक्ट्रिक स्कूटर OLA S1 PRO के लिए बड़े समाचार निकल के आ रहे हे। अब आप भी बिना पेसे देकर इस स्कूटर के मालिक बन शकते हो ये माहिती कंपनी के CEO भावेश अगरवाल ने खुद बताया हे
वास्तव मे भावेश हर् बार पेट्रोल स्कूटर यानि की इंटरनल कंबशन इंजिन (ICE) के विरुद ट्वीट करते रहते हे ओर इलैक्ट्रिक व्हिकले को भविष्य बता रहे हे उन्होने इस बारे मे अब स्पर्धा भी शुरू की हे
भाविश ने अपने ट्विटर हैंडल पर OLA S1 PRO की फ्री में अनाउंसमेंट करते हुए लिखा कि अगर मैं कुछ नए और फनी मीम्स बनाने की कोशिश कर रहा हूं तो ये सभी मीम्स पेट्रोल व्हीकल्स और आईसीई पर होंगे। अगर आपके पास भी ऐसा कोई मीम है तो शेयर करें। उन्होंने आगे लिखा कि जिसके पास सबसे अच्छा मीम होगा उसे इनाम के तौर पर एक ओला एस1 प्रो स्पेशल एडिशन बिल्कुल मुफ्त दिया जाएगा।
ऐसा ऑफर पहले भी दिया जा चुका है
इससे पहले भी भाविश ऐसा ऑफर दे चुके हैं। इस साल होली से पहले भाविश ने ट्वीट किया था कि स्कूटर की बढ़ती डिमांड को ध्यान में रखते हुए हम होली एडिशन के लिए 5 स्पेशल स्कूटर बनाएंगे। इस बीच लोगों को कमेंट्स के साथ एस1 के साथ होली कैसे मनाई, इसके वीडियो और फोटो शेयर करने पड़े। उनमें से सर्वश्रेष्ठ 5 वीडियो और फोटो इस होली संस्करण में मुफ्त में दिए गए।
जल्द ही आ रहा है S1 AIR
इससे कुछ दिन पहले भाविश ने ओला एस1 एयर के साथ एक फोटो शेयर करते हुए लिखा था कि ड्राइव करने में मजा आया, मुझे अच्छा लगा, जुलाई में आपके पास आ रहा हूं। इस ट्वीट से पता चला कि कंपनी ओला एस1 एयर को जुलाई में बाजार में उतारेगी।जानकारी के मुताबिक कंपनी इस स्कूटर के तीन वेरिएंट बाजार में उतारेगी। तीनों अलग-अलग बैटरी पैक के साथ लॉन्च होंगे। स्कूटर की कीमत 84999 रुपये से 109000 रुपये के बीच होगी। वहीं, रेंज को लेकर कंपनी का दावा है कि यह 85 किमी से 125 किमी तक का माइलेज देगी।